पानीपत जेल में सैकड़ों बहनों ने बंदी भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
जिला जेल में रक्षाबंधन पर्व पर बंदी व कैदी भाइयों को राखी बांधने सैकड़ों बहनें पहुंची और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान काफी बहनें राखी बांधते हुए भावुक हो गईं। वहीं जो महिला बंदी जेल में बंद है, उनके भाई भी बहनों से राखी बंधवाने जेल पहुंचे और बंदी बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधी। एसपी संजीव कुमार के अनुसार हरियाणा के महानिदेशक जेल आलोक कुमार राय के निर्देशानुसार जेल प्रशासन द्वारा राखी बांधने आई बहनों के लिये मिठाई, राखी व तिलक का इंतजाम किया गया था। बहनों को बाहर से मिठाई, राखी व तिलक आदि लाने की जरूरत नहीं थी। हालांकि सुबह करीब 7 से 11 बजे तक हुई बारिश भी बहनों का हौंसला कम नहीं कर पाई और बारिश के बीच ही जेल के बाहर बहनों की लाइन लगी रही। एसपी संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह 7:30 बजे गेट पर बहनों का रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया गया था। जेल के अंदर आकर 8 बजे भाईयों को राखी बांधना शुरू किया गया और शाम तक बहनों ने राखी बांधी। बहनों को 10-10 के बैच में जेल में भेजा गया।