ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सैकड़ों लोगों को करोड़ों की चपत लगाकर ठग हुए रफूचक्कर

Hundreds of people were duped of crores of rupees and then absconded
Advertisement

रेवाड़ी, 8 जुलाई (हप्र) : शहर रेवाड़ी में करोड़ों की चपत लगाकर कुछ लोग फरार हो गये। शहर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां सैकड़ों लोगों ने लालच में आकर करोड़ों रुपये गंवा दिये। ठगी के शिकार होने वाले लोगों में अधिकांशत: मध्यम व गरीब वर्ग के लोग हैं। जैसे ही इस फ्रॉड का पता चला तो पीडि़त लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई और वह ठगों की दुकान पर जा पहुंची। लेकिन वहां ताले लटके हुए मिले और ठग रफूचक्कर हो चुके थे।

इस तरह से हुआ सारा फ्रॉड

13 जून को नगर की कंकरवाली वाली बस्ती में बाहर से आये 4-5 लोगों ने किराये पर लेकर एक बड़ी दुकान पूर्णिमा ट्रेडर्स के नाम से खोली। इस दुकान पर बैठने वाले माथे पर तिलक व हाथों में कलेवा बांधे हुए थे। वे देखने व बात करने से साउथ इंडियन लगते थे। इन लोगों ने पास ही आदर्श नगर में भी एक कमरा किराये पर लिया। जिसमें लाखों रुपये कीमत के घरेलू उपकरण व फर्नीचर का माल भरा हुआ था।

Advertisement

लालच में फंसाया, करोड़ों की चपत लगाई

इन लोगों ने कुछ दिन समान बेचना शुरू किया और धीरे-धीरे लोगों को लालच में फंसाने वाली स्कीम के बारे में बताना शुरू कर दिया। उन्होंने प्लानिंग के अनुसार लोगों से कहा कि जो भी सामान आज खरीदेंगे तो वह अंकित रेट पर ही मिलेगा। यदि 6 दिन बाद लेंगे तो 25 प्रतिशत और 12 दिन बाद लेंगे तो 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए पसंद किये गए सामान की पूरी पेमेंट पहले जमा करानी होगी। ताकि बुक कराया गया सामान मंगवाया जा सके।

50 फीसदी डिस्काउंट के नाम पर लगाई करोड़ों की चपत

अधिकांश लोगों ने 50 प्रतिशत का डिस्काउंट पाने के लिए लाखों रुपये जमा करवा दिये। कुछ महिलाओं ने तो रुपये जमा कराने के बारे में अपने परिजनों को भी नहीं बताया।

सभी को गया कि 7 जुलाई को माल आएगा और सभी को दे दिया जाएगा। सोमवार को लोग जब आदर्श नगर की दुकान पर पहुंचे तो वहां ताला लगा था। मंगलवार को भी जब दुकान पर ताला लटका मिला तो उनका माथा ठनका। लोग आदर्श नगर से कंकरवाली बस्ती की दुकान पर पहुंचे तो वहां भी ताले लटके हुए मिले। दोनों दुकानों को देखा गया तो वहां से पूरा माल गायब था। ठगी का शिकार भीड़ बढ़ने लगी। रामपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को आश्वासन दिया कि केस दर्ज कर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

रामपुरा थाना प्रभारी विद्या सागर ने कहा कि पीडि़त लोगों ने सामूहिक लिखित शिकायत दी है। शिकायत की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि कितने लोगों के साथ ठगी हुई है।

 

Advertisement
Tags :
करोड़ों की चपत लगाई