सैकड़ों लोगों ने ली जजपा की सदस्यता : रणधीर सिंह
जगाधरी, 15 जून (हप्र) रविवार को जगाधरी रैस्ट हाउस में जननायक जनता पार्टी की जिला मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग महिला प्रदेश प्रभारी डाॅ. किरण पुनिया व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रणधीर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मास्टर राजकुमार सैनी के नेतृत्व...
जगाधरी, 15 जून (हप्र)
रविवार को जगाधरी रैस्ट हाउस में जननायक जनता पार्टी की जिला मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग महिला प्रदेश प्रभारी डाॅ. किरण पुनिया व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रणधीर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मास्टर राजकुमार सैनी के नेतृत्व में की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंतजार अली गुर्जर ने की।
इस मीटिंग में प्रदेशभर में आज से शुरू होने वाले जननायक जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में बताया गया। इस मौके पर सैकड़ों सक्रिय सदस्य बनाए गए। पार्टी के। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी रणधीर सिंह, मास्टर राजकुमार सैनी व किरण पूनिया ने पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई।
प्रभारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 जून से 31 जुलाई तक चलने वाले सदस्य अभियान को लेकर सभी अपने-अपने हलके में जाकर सदस्य तैयार करें और पार्टी को मजबूत करें।
इस मौके पर काफी महिलाओं ने जननायक जनता पार्टी की सदस्य ग्रहण की। इस मौके पर जिला प्रभारी जरनैल सिंह पंजेटा, जोगिंदर राणा, दमन शर्मा, राकेश शर्मा, सलेश त्यागी, साहिल नरवाल, फारूक, बसंत, आशु पंडित प्रदीप सिंह, सद्दाम, रिजवान, दीप शर्मा आदि मौजूद रहे।