सीवन से सैकड़ों कांवड़िए हरिद्वार रवाना
सीवन, 13 जुलाई (निस)
श्रावण मास के आरंभ के साथ ही सीवन कस्बे से सैकड़ों कांवड़िए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इन शिवभक्तों को हलका विधायक देवेंद्र हंस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि श्रावण मास वह दिव्य अवसर है जब जल और जीवन, शिव और साधना, भक्ति और बलिदान एक पवित्र संकल्प में एकाकार होते हैं। कांवड़ उठाना केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और आंतरिक साधना का मार्ग है।
सीवन की धरती हमेशा से भक्ति और सेवा की भूमि रही है। हमारे युवाओं में भगवान शिव के प्रति जो प्रेम और निष्ठा है, वह अनुकरणीय है। सैकड़ों शिवभक्त बोल बम, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ यात्रा पर निकले। पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। इस अवसर पर राहुल राणा, आशु शर्मा, आजाद सुरेश सैनी, विशाल शर्मा, अमित सैनी सहित अनेक ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।