‘सरकार की लापरवाही के चलते सैकड़ों एकड़ रकबा पानी में डूबा’
सरकार की ढुलमुल व्यवस्था के चलते कैल सहित कई गांवों में सैकड़ों एकड़ रकबा महीने से जलमग्न है। दादुपुर नलवी नहर बंद होने से गांव कैल, रूलाखेडी,सुढल, सुढैल, रजपुरा, रडे का माजरा गांवों के रकबे इस फसल ही नहीं हुई...
जगाधरी में सोमवार को पत्रकारों से बात करते कांग्रेस की ग्रामीण इकाई के जिला अध्यक्ष नरपाल सिंह गुर्जर और अन्य। -हप्र
Advertisement
सरकार की ढुलमुल व्यवस्था के चलते कैल सहित कई गांवों में सैकड़ों एकड़ रकबा महीने से जलमग्न है। दादुपुर नलवी नहर बंद होने से गांव कैल, रूलाखेडी,सुढल, सुढैल, रजपुरा, रडे का माजरा गांवों के रकबे इस फसल ही नहीं हुई है। किसान इन खेतों में पैडी नहीं लगा पाए हैं। कांग्रेस की ग्रामीण इकाई के जिला अध्यक्ष नरपाल सिंह गुर्जर ने सोमवार कहा कि सैकड़ों एकड़ जमीन में फसल न होने से किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार से पानी की निकासी का ठोस इंतजाम करने व प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर किसान नेता मानसिंह मुजाफत, बिक्रम सरपंच, सेठपाल खदरी, भूपसिंह मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement