मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बराड़ा के कई गांवों में सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

बराड़ा में बाहरी पानी आने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पानी निकासी की गुहार लगाई है। दरअसल, इस मांग को लेकर कई गावों के किसान आज बराड़ा एसडीएम के पास पहुंचे और...
Advertisement

बराड़ा में बाहरी पानी आने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पानी निकासी की गुहार लगाई है। दरअसल, इस मांग को लेकर कई गावों के किसान आज बराड़ा एसडीएम के पास पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। गांव राजाखेड़़ी निवासी करमजीत सिंह सैनी ने बताया कि बराड़ा में बाहर से आने वाला पानी मौजगढ़ के रास्ते रेलवे लाइन के नीचे से होता हुआ सज्जन माजरी में जा रहा है। यहां से आगे राजोखेड़ी, सुभरी और उगाला में जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो धान पहले लगाई थी, उसकी जड़ें गलनी शुरू हो चुकी हैं, जबकि बाद में लगाई गई धान पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। इसके अलावा गन्ने की फसल भी खराब होने के कगार पर है। बराड़ा से राजोखेड़ी तक सड़क पर कई पुलिया होती थीं, जो बंद हो चुकी हैं। जिनसे पानी अन्य जगहों पर चला जाता था। उन्होंने मांग की कि अन्य पुलियों को भी खुलवाया जाए।

Advertisement
Advertisement