ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तालाब की खुदाई के दौरान देवरड़ में मिली मानव हड्डियां, पुराने मटके व लाखौरी ईंटें

Human bones, old pots and lakhori bricks found in Devrad
Advertisement

जींद (जुलाना), 22 जून (हप्र) : जुलाना क्षेत्र के देवरड़ गांव में इन दिनों तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है। इसमें मनरेगा मजदूर खुदाई कर रहे हैं। खुदाई के दौरान पिछले कई दिनों से मानव की हड्डियां, पुराने मटके और लाखौरी ईंटें मिली रही हैं। ग्रामीण राममेहर, पवन कुमार,जगबीर इत्यादि ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गांव में तालाब की खुदाई के दौरान कई जगह पर मानव की हड्डियां, पुराने मटके और लाखौरी ईंटें मिलना कौतूहल का विषय बना है।

तालाब की खुदाई में मिले अवशेष काफी पुराने

देवरड़ गांव इतिहास महाभारत कालीन बताया जाता है और ऐसा भी माना जाता है कि देवरड़ गांव नाम कौरव पांडवों के गुरू द्रोणाचार्य के नाम से रखा गया था है। अतीत में यहां मुस्लिम परिवार रहते थे, ऐसा भी संभव है कि जहां खुदाई का काम चल रहा है, वहीं पर कभी कब्रिस्तान रहा हो। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब खुदाई के दौरान अभी तक 10-12 स्थानों पर मानव कंकाल, हड्डियां व अन्य अवशेष मिल चुके हैं। इस पूरे मामले की सूचना जुलाना तहसील व जुलाना बीडीपीओ कार्यालय को दी गई है।

Advertisement

सामान्य से ज्यादा है कंकाल की लंबाई

देवरड़ गांव के तालाब में खुदाई के दौरान मिले मिले कंकाल की लंबाई सामान्य मानव से ज्यादा है। मानव जबड़े भी काफी बड़े हैं। ग्रामीणों द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंकाल की लंबाई लगभग 8 फीट है। कंकालों की हालत को देखकर लगता है कि ये 200 वर्ष से ज्यादा पुराने हैं। ग्रामीण राममेहर ने बताया कि आजादी से पहले गांव में मुसलमान रहते थे। गांव के तालाब की जगह कब्रिस्तान होता था। तालाब में मिल रहे कंकाल कब्रिस्तान में दफनाए गए मुस्लिम समुदाय के लोगों के हो सकते हैं। बुजुर्गों ने बताया कि आजादी के बाद भी इस जगह लोग आने से कतराते थे। समय बीतता गया और यहां पर तालाब बन गया।

दो माह से चल रहा है तालाब की खुदाई का कार्य

मनरेगा एबीपीओ नेहा ने बताया कि तालाब की खुदाई का काम दो माह से चला हुआ है। रोजाना 50 से 60 मजदूर खुदाई का काम करते हैं। तालाब में कुछ मिला है तो मौके पर जाकर जांच की जाएगी।

देवरड़ गांव में मनरेगा स्कीम के तहत तालाब की खुदाई की जा रही है। तालाब में खुदाई के दौरान कंकाल मिलन की सूचना मिली है। इस सूचना के बाद उस जगह पर खुदाई का काम को रोक दिया है। मौके पर जाकर जांच करने के बाद ही काम दोबारा शुरू किया जाएगा।

-प्रतीक जांगड़ा, बीडीपीओ जुलाना।

 

Advertisement
Tags :
जींद जुलानातालाब की खुदाईप्रतीक जांगड़ाबीडीपीओ जुलानामानव कंकाल मिले