प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
जगाधरी के पुराना सहारनपुर रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में बृहस्पतिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग में फैक्टरी की इमारत, मशीनरी और भारी मात्रा में रखा तैयार व कच्चा माल जल गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि...
Advertisement
जगाधरी के पुराना सहारनपुर रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में बृहस्पतिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग में फैक्टरी की इमारत, मशीनरी और भारी मात्रा में रखा तैयार व कच्चा माल जल गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक फैक्टरी से धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्टरी परिसर में चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने तुरंत फैक्टरी में लगे फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। थोड़ी ही देर में दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोग भी मौके पर एकत्र हो गए और आग बुझाने में कर्मचारियों की मदद की।
Advertisement
फैक्टरी संचालक सतीश चौपाल ने बताया कि अज्ञात कारणों से फैक्टरी में आग लग गई। हमने तुरंत फायर सिस्टम चलाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि सबकुछ जलकर राख हो गया। चौपाल ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Advertisement