Plastic Cooler बनाने वाली कंपनी में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
रेवाड़ी, 18 मार्च (हप्र) : धारूहेड़ा स्थित प्लास्टिक कूलर बनाने वाली एक कंपनी में (Plastic Cooler ) मंगलवार की सुबह 5 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले गया। आग की लपटें एक किलोमीटर दूर तक देखी गई। आग लगते ही काम कर रहे कर्मचारियों भगदड़ मच गई। उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। इस अग्रिकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है।
Plastic Cooler कंपनी के कर्मचारियों में मची भगदड़
समाचारों के अनुसार धारूहेड़ा की एमपीपीएल नामक प्लास्टिक कूलर बनाने वाली कंपनी में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। कंपनी में प्लास्टिक के कूलर बनाये जाने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। सुबह की शिफ्ट में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड व कंपनी प्रबंधकों को दी।
कई घंटों बाद आग पर पाया काबू
आग की भीषणता को देखते हुए धारूहेड़ा, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पटौदी से दमकल की गाडिय़ों को बुलाना पड़ा। कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन करोड़ों रुपयों का माल स्वाह हो गया। गनीमत यह रही कर्मचारी समय रहते कंपनी परिसर से बाहर निकल गए। सूचना पाकर धारूहेड़ा व रेवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी।
कंपनी में करोड़ों रुपयों के नुकसान के बाद यहां कार्यरत कर्मचारियों में नौकरी की चिंता सताने लगी है। कंपनी प्रबंधकों ने इस मुद्दे को लेकर बैठक बुलाई है। एक कंपनी अधिकारी ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, चाहे दूसरा प्लांट शुरू करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस अग्रिकांड में कितना नुकसान हुआ है, इसका पूरा जायजा लिया जा रहा है।
Haryana News: सोनीपत के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, दो फैक्ट्रियां जली