फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग
यमुनानगर/जगाधरी,21 मई (हप्र)
जगाधरी में एक फर्नीचर शोरूम में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटें साथ लगते घरों में फैलने लगी। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगातार प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फर्नीचर के इस शोरूम और गोदाम में जहां लकड़ी थी वहीं कई तरह के केमिकल थे। इसी के चलते आग तेजी से फैली और भारी नुकसान हुआ। आग कैसे लगी अभी तक पता नहीं चल सका है। यह फर्नीचर शोरूम गोदाम राजू धीमान के नाम से है। जगाधरी की तंग गलियों से होकर फायर ब्रिगेड को पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी और जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब तक आग काफी फैल चुकी थी, जिसके चलते लगातार गाड़ियां बुलानी पड़ी। लगभग 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। फायर ऑफिसर पंकज कुमार ने बताया कि आंधी तूफान के दौरान ही आग लगी है। अभी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि इलाका रिहायशी है आसपास काफी मकान है। कुछ मकान भी आग कि चपेट में आए थे लेकिन समय रहते उस पर काबू पा लिया।