मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हूडा सेक्टर-19 की ग्रीन बैल्ट में गंदगी, भरा पानी

हूडा सेक्टर-19 की ग्रीन बैल्ट में पड़ी गंदगी, उगी हुई जंगली झाड़ियां और भरा हुआ पानी हूडा सेक्टर की बर्बादी की कहानी बयां कर रहे हैं। इस ग्रीन बेल्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि हूडा प्रशासन सरकार के...
कैथल में जंगली झाड़ियों और पानी से अटी पड़ी ग्रीन बैल्ट। -हप्र
Advertisement

हूडा सेक्टर-19 की ग्रीन बैल्ट में पड़ी गंदगी, उगी हुई जंगली झाड़ियां और भरा हुआ पानी हूडा सेक्टर की बर्बादी की कहानी बयां कर रहे हैं। इस ग्रीन बेल्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि हूडा प्रशासन सरकार के स्वच्छता अभियान को पतीला लगा रहा है। अपनी ड्यूटी करने के बजाय अधिकारी केवल थोड़ी-सी सफाई करवाकर और फोटो खिंचवाकर अपनी पीपीटी बनाते हैं और उसे उच्चधिकारियों के समक्ष दिखाकर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं। हालांकि यह जगह ग्रीन बैल्ट के लिए है या कमर्शियल साइट है, यह भी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि यह बताने के लिए एचएसवीपी विभाग के किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।

शहर के हूडा सेक्टर-19 में बने शिव मंदिर के पीछे ग्रीन बैल्ट के हालात बद से बदतर हैं। थोड़ी-सी बरसात में यहां पानी भर जाता है और लंबे समय तक खड़ा रहता है। यहां पर कुछ लोगों द्वारा गंदगी भी डाली जा रही है, जिससे उठने वाली बदबू आसपास रहने वाले लोगों को जीना दूभर करती है। बरसात के पानी व गदंगी में पनप रहे मच्छरों से डेंगू-मलेरिया फैलने की आशंका बनी हुई है। शिव मंदिर के पुजारी अरविंद मिश्रा, सैक्टर वासी सुरेंद्र कुमार, निजाम सिंह ने बताया कि यहां पर इतना बड़ा झाड़ हो चुका है, जिसमें से आए दिन सांप-बिच्छु निकलते हैं और घरों में घुस जाते हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर सफाई करवाने से पल्ला झाड़ रहे हैं। इस ग्रीन बैल्ट की सफाई की कोई हूडा विभाग की जिम्मेदारी बता रहा है तो कोई नगर परिषद की, तो कोई वन विभाग की। यहां के निवासी डीसी, एसडीएम, हूडा विभाग के अधिकारी व वार्ड के पार्षद को बता चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिला शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी वकील अहमद व जेई विनोद कुमार से इस समस्या के बारे में जानने के लिए संपर्क किया गया तो दोनों अधिकारियों की तरफ से फोन नहीं उठाया गया।

Advertisement

जल्द सफाई करवा देंगे : वन विभाग

वन विभाग के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट मोहिंद्र सिंह ने बताया कि हूडा सेक्टर-19 में जिस जगह की आप बात कर रहे हैं, वहां पेड़ों की छंगाई हम जल्द ही करवा देंगे। यह मामला उनके नोटिस में आज ही आया है।

सफाई की जिम्मेदारी हूडा की है : पार्षद

नगर पार्षद रोहन मित्तल ने कहा कि यह हूडा की कमर्शियल साइट है, जिसकी सफाई की जिम्मेदारी भी हूडा विभाग की है। फिर भी हम यहां पर जो पानी खड़ा है, उसके सूखने के बाद नगर परिषद से सफाई करवाने का प्रयास करेंगे।

मामला मेरे नोटिस में नहीं : डीएमसी

डीएमसी व एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि यहां पर जो गंदगी फैली हुई है, मेरे नोटिस में नहीं है। अगर मेरे पास कोई लिखित में शिकायत आती है तो इसकी सफाई करवा दी जाएगी।

Advertisement
Show comments