मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एचएसवीपी ने अवैध बता तोड़ी झुग्गियां, विरोध में उतरे कांग्रेसी

सेक्टर-12ए में कार्रवाई :  कांग्रेस नेता बोले- भाजपा ने गरीबों के हक पर किया हमला
गुरुग्राम में बुधवार को हूडा प्लॉट पर झुग्गियों को हटाए जाने का विरोध करते कांग्रेस कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से बुधवार को सेक्टर-12ए में अवैध झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया। सैकड़ों कार्यकर्ता जिला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष पंकज डावर और सीमा पाहुजा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे। विरोध के दौरान पुलिस ने कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। महिला कार्यकर्ताओं को भी महिला पुलिस कर्मियों ने पकड़ा।

अवैध झुग्गियों को गिराने की पूर्व निर्धारित योजना के तहत लगभग 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में करीब 220 झुग्गियों में से केवल 20–25 को ही गिराया गया। 84 परिवारों की झुग्गियां इसलिए नहीं तोड़ी गईं क्योंकि उन्हें आशियाना स्कीम के तहत फ्लैट आवंटित हो चुके हैं, हालांकि उन्हें अभी तक उनका कब्जा नहीं मिला। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्ष 2010 में कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए 1088 फ्लैट आज 15 साल बाद भी गरीबों को नहीं दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों को घर देने का दिखावा कर रही है, जबकि वास्तव में उन्हें उजाड़ने का काम किया जा रहा है।

Advertisement

पंकज डावर ने कहा कि सरकार ने चंद झुग्गियां तोड़ने के लिए ऐसा पुलिस बल लगाया जैसे किसी युद्ध की तैयारी हो। गरीबों पर इस तरह की सख्ती सरकार के कुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को बोलने और विरोध करने का अधिकार है, मगर भाजपा सरकार को यह पसंद नहीं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में माफियाओं और दबंगों के अवैध कब्जों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जबकि गरीबों की बस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। डावर ने सवाल उठाया कि जब एचएसवीपी ने स्वयं 84 परिवारों को फ्लैट देने की बात कही थी, तो अब तक उन्हें क्यों बसाया नहीं गया। उन्होंने कहा कि वर्षों तक अधिकारियों ने आशियाना स्कीम की फाइल दबाकर रखी। अब जब वह बाहर आई है, तो सरकार और विभागीय लापरवाही सामने आ गई है। डावर ने मांग की कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, जो इन 1088 फ्लैटों को कंडम करने के जिम्मेदार हैं, और इन्हें दुरुस्त कर गरीबों को जल्द आवंटित किया जाए।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments