एचएसएससी सदस्य अमर सिंह ने जन्मदिन पर किया पौधारोपण
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के सदस्य अमर सिंह नंदगढ़ ने अपना 57वां जन्मदिन समाज और पर्यावरण को समर्पित करते हुए विशेष रूप से मनाया। उन्होंने दिन की शुरुआत परिवार संग खेड़ा मंदिर में बाबा के दर्शन और आशीर्वाद से की। इसके बाद राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूड़िया व राजकीय मिडल स्कूल चनेटी में पौधारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही बूड़िया स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
अमर सिंह गीता विद्या मंदिर बूड़िया भी पहुंचे, जहां शंकराचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जन्मदिन या अन्य अवसर केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज और प्रकृति के लिए कुछ सकारात्मक करने का संकल्प लेने का दिन होना चाहिए। पौधारोपण सबसे बड़ा उपहार है, जो आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देता है।
सेवा की भावना से उन्होंने अग्रसेन चौक स्थित सेवा बस्ती में फल वितरित किए और मटका चौक गौशाला में गायों को चारा खिलाकर दान किया। उनके इन कार्यों की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे प्रेरणादायक पहल बताया और उनकी
सराहना की।