मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संघर्ष समिति से जुड़ें एचएसजीपीसी सदस्य : नलवी

शाहाबाद मारकंडा (निस) हरियाणा सिख समाज संस्था के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष वार्ड 13 से निर्वाचित सिख नेता दीदार सिंह नलवी ने एचएसजीपीसी के नवनिर्वाचित 40 उम्मीदवारों में से जागती जमीर वाले सदस्यों से अपील की है कि हमें सोचना होगा...
दीदार नलवी
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा (निस)

हरियाणा सिख समाज संस्था के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष वार्ड 13 से निर्वाचित सिख नेता दीदार सिंह नलवी ने एचएसजीपीसी के नवनिर्वाचित 40 उम्मीदवारों में से जागती जमीर वाले सदस्यों से अपील की है कि हमें सोचना होगा कि क्या वह अकाली दल-इनेलो के गुलाम होकर रहना चाहते हैं या हरियाणा के सिखों की धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक प्रभुसत्ता के समर्थन में हैं। नलवी ने कहा कि इस चुनाव में सिख मतदाताओं ने उन्हें उनका गुलाम रहने के लिए मतदान नहीं किया। अभी समय है कि वह सोचे और हरियाणा सिख गुरुद्वारा साहिबान बचाओ संघर्ष समिति के झंडे तले एकत्रित होकर सिख समाज को आजाद रखने के लिए संघर्ष करें। नलवी का मानना है कि 40 सदस्यों को चुनने के लिए जो आजादी हमने पंजाब के अकाली दल से प्राप्त की थी, उसे अब अकाली दल-इनेलो के नेताओं ने कुछ एक स्वार्थी उम्मीदवारों से सांठगांठ करके खत्म कर दिया है। संघर्ष समिति की बैठक के स्थान का शीघ्र एेलान किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments