वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी खोलेगी एचएसजीएमसी
पिपली (कुरुक्षेत्र), 31 मई (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) जल्द ही हरियाणा में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी खोलेगी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यह यूनिवर्सिटी अपने आप में सबसे अलग होगी। इसके लिए योजना बनाई जा रही है यूनिवर्सिटी का नाम क्या हो, इसके लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं। यह यूनिवर्सिटी हरियाणा में ही स्थापित की जाएगी जिसके लिए जगह का चयन हो रहा है। झींडा ने बताया की गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की 750 एकड़ जमीन जींद में, 700 एकड़ जमीन धमतान व 150 एकड़ जमीन गुहला चीका में पड़ी है। मीटिंग में सभी सदस्यों से राय लेकर यूनिवर्सिटी की जगह का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युनिवर्सिटी का स्वरूप ऐसा होगा जिसमें अध्यात्मिक, सांसारिक, शारीरिक, पर्यावरण का ध्यान रखा जाएगा और प्राकृतिक तालमेल के साथ यूनिवर्सिटी स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि सिख संगत के सहयोग से यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि अब हरियाणा के गुरु घरों में सिरोपा आमजन को नहीं मिलेगा। यह सिर्फ पात्र लोगों को मिलेगा। यह प्रथा बदली दी गयी है। इसके लिए गुरु घरों में पत्र लिख कर आदेश भी जारी कर दिए हैं। झींडा ने कहा नयी पीढ़ी (जिसकी उम्र 5 से 10 वर्ष के बीच होगी) को सिखी के साथ जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसमें सिखी शिक्षा, सिखी वाणी, केश, पंजाबी भाषा गुरमुखी, गुरु वाणी के साथ उसकी मर्यादा के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। सबसे पहले छोटे बच्चों को जोड़ने के पीछे मकसद यह है कि बच्चों का मन साफ़ होता है।