Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुद्वारा साहिब पहली पातशाही के परिसर में बनेगा एचएसजीएमसी का हेड ऑफिस : झींडा

एचएसजीएमसी के प्रधान ने कुरुक्षेत्र हेड ऑफिस में प्रेसवार्ता में दी जानकारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुरुक्षेत्र/पिपली, 22 जून (हप्र/निस)

Advertisement

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का हेड ऑफिस गुरुद्वारा साहिब पहली पातशाही के परिसर में पड़ी खाली भूमि पर बनाएगा जाएगा। हेड ऑफिस के भवन बनाने का काम कार सेवा वाले संत महापुरुषों से करवाई जाएगा। यह जानकारी एचएसजीएमसी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कुरुक्षेत्र हेड ऑफिस में रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान शनिवार शाम तक चली कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखे प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक में 63 प्रस्ताव पेश किए गए थे। इन सभी प्रस्तावों पर गहनता से मंथन करने के बाद कुछ प्रस्तावों को स्वीकृत्ति दी गई, जबकि कुछ प्रस्तावों पर विचार विमर्श करने एवं कार्रवाई करने के लिए सब कमेटियां गठित की गईं। मौके पर एडिशनल सेक्रेटरी सतपाल सिंह डाचर व अमीर सिंह भी मौजूद रहे।

जत्थेदार झींडा ने बताया कि धर्मनगरी में सुशोभित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पहली पातशाही के निकट एचएसजीएमसी फलदार पौधों का बाग लगाएगी। साथ ही गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवीं के निकट स्थित पुरातन कुएं (बाउली साहिब) को हरियाणा कमेटी के अधीन लेने के लिए भी एक सब कमेटी बनाई गई है। इस सब कमेटी में हरियाणा कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान गुरमीत सिंह, कार्यकारिणी समिति मेंबर कुलदीप सिंह मुल्तानी एवं मेंबर इंदरजीत सिंह को शामिल किया गया। गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौंवी कुरुक्षेत्र की मलकीयती जमीन को कॉर्मिशयल बनाने के लिए भी उपरोकत सब कमेटी काम करेगी। यही नहीं, गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली के निकट खाली करीब 3 एकड़ भूमि पर अलग-अलग फलदार पौधों का बाग लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। गुरुद्वारा साहिब पातशाही 10वीं नाडा साहिब पंचकूला में कड़ा-प्रसाद काउंटर वाले स्थान पर चिमनी लगाने के प्रस्ताव को पास किया गया, जबकि संस्था के अधीन आने वाले हर गुरुद्वारा साहिब में ऐसी चिमनियां लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक कैथल में चल रहे गुरु तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कूल की भूमि का मास्टर प्लान तैयार करने व साथ लगते रोड पर शोरूम बनाने, कैथल गुरुद्वारा साहिब की शहर में पड़ी तीन कनाल मलकीयती जमीन पर शोरूम, मार्केट दूसरे भवन पर तथा बेसमेंट में पार्किग बनाने के प्रस्ताव को हरि झंडी दी गई। उन्होंने बताया कि रोहतक के गुरुद्वारा बंगला साहिब में बड़ा दीवान हाल तथा उसके नीचे लंगर हाल बनाने के प्रस्ताव को भी पास किया गया है, जिसके निर्माण पर खर्च होने वाले 1.60 करोड रुपये में से एक करोड़ रुपये की सेवा एक प्रेमी द्वारा की जाएगी। प्रधान ने बताया कि जींद में पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए बनाई गई इमारत की मरम्मत करवाकर वहां ला काॅलेज बनाने के मामले पर भी विचार किया गया है।

जनरल हाउस की बैठक में इन प्रस्तावों को पेश किया जाएगा

जत्थेदार झींडा ने बताया कि पंथ अकाली बुढ्ढा दल के सफीदों जींद के जत्थेदार हरवेल सिंह द्वारा बधान संबंधी की गई मांग पर विचार करते हुए ए कैटगिरी के गुरुद्वारा साहिब से 51 हजार, बी से 21 हजार का मामले को जरनल हाउस में लेकर जाया जाएगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के अधीन ड्यूटी कर रहे कुछ हरियाणावासी कर्मचारियों को हरियाणा कमेटी अपने अधीन लेने के लिए उचित कदम उठाएगी। अमृतसर में दरबार साहिब हरमंदिर साहिब के दर्शन करने के लिए जाने वाले हरियाणा की संगत को सुविधा देने के लिए 200 कमरों की सराएं बनाने का प्रस्ताव भी है। इस संबंध में एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट से बातचीत की जाएगी। उनसे 200 कमरों की सराएं बनाने के लिए जगह देने की अपील की जाएगी।

Advertisement
×