चुनाव से पहले बने बीपीएल कार्ड धारक चुनाव के बाद अचानक कैसे हो गए अमीर
सांसद सैलजा ने सरकार पर बोला हमला
कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई (हप्र)
विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने जिन लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए हुए थे आखिर चुनाव के बाद वो लोग अचानक इतने अमीर कैसे हो गए कि सरकार ने उनके बीपीएल कार्ड काट दिए। ये हमला हरियाणा सरकार पर अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव तथा सांसद कुमारी सैलजा ने किया। वे बीती रात यहां कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी कांत शर्मा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि असल में ये सारा खेल वोट हथयाने के लिए था। उन्होंने इस सारे मामले की विस्तार से जांच किए जाने की मांग करते हुए कहा कि ये तो सरकार ने लोगों के साथ मजाक किया है।
इस अवसर पर थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा, लाडवा के पूर्व विधायक मेवा सिंह, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, पूर्व विधायक शमशेर गोगी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश युनिसपुर, पूर्व प्रदेश संगठन सचिव परीक्षित मदान, वरिष्ठ नेता बलजीत सिंह, शमशेर कश्यप, बलकार पुंडरी के अलावा प्रदेश कांग्रेस की सदस्या बिमला सिरोहा भी उपस्थित थे।