गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में की अस्पताल संचालक की हत्या
बीती 24 जुलाई की रात सफीदों में एक निजी अस्पताल संचालक विकास की हत्या कर दिए जाने के दर्ज मामले में आरोपी प्रदीप निवासी जयसिंहपुरा (करनाल) की नरवाना में गिरफ्तारी के बाद पत्रकार वार्ता में आज पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने खुलासा किया कि विकास की हत्या रोडरेड में हुई है। एसपी ने बताया कि मृतक के पिता शिवकुमार के बयान पर दर्ज हत्या मामले के आरोपी, मृतक के साथ रहे अनिल ने पुलिस को फोन किया था जिस पर डीएसपी व सिटी थाना प्रभारी मौके पर गए जहां पता चला कि वे लोग पानीपत जा चुके थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्योंकि मृतक व एक अन्य चिकित्सा पेशे से जुड़े थे पुलिस इस अपराध में किसी बड़े गिरोह के संलिप्त होने की आशंका जता रही थी लेकिन पांच टीम बनाकर इस मामले की गहनता से जांच की तो इसे रोडरेज का मामला पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को शुरू में इसकी जांच में दिक्कत हुई क्योंकि हमलावर की गाड़ी का नंबर उनके पास नहीं था और वारदात रात में हुई थी।
गिरफ्तार प्रदीप पर दर्ज हैं अनेक मामले
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रदीप को नरवाना से गिरफ्तार किया गया जहां उसने पुलिस पार्टी पर फायर किए।
पुलिस ने बचाव में फायर किए तो उसके पैर में गोली लगी और फिलहाल वह अस्पताल में है।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप ने बताया कि आरोपी प्रदीप का आपराधिक रिकॉर्ड है।
उस पर करनाल जिला में वर्ष 2023 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था, एक हत्या के प्रयास का मामला भी उस पर है और जेल में उसके आचरण सहित कुल नौ-दस आपराधिक मामले उस पर दर्ज हैं।
पुलिस जांच में क्या निकला
एसपी कुलदीप सिंह के मुताबिक जांच में पता लगा कि जिस फॉर्च्यूनर कार में हमलावर आया उसमें एक महिला भी उसके साथ थी। मृतक विकास के साथ दो लोग और थे। इन सबने सफीदों व असन्ध के बीच एक छोटे होटल पर शराब पी थी और फिर बीच रास्ते में भी। हमलावर की कार चंडीगढ़ की तरफ से आ रही थी। धीरे, आगे पीछे चल रहे थे। सफीदों सिटी एरिया में मृतक विकास की क्रेटा कार ने आरोपी प्रदीप की फॉर्च्यूनर को ओवरटेक कर लिया तो कार जरा सा टच हो गई जिसके झगड़े में हत्या जैसा जघन्य अपराध हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में फिलहाल की जांच में रंजिश वाली कोई बात सामने नहीं आई है और पुलिस के पास अभी भी कुछ सवाल हैं जिन पर गहनता से जांच की जानी है। उन्होंने बताया कि दोनों नामजद आरोपियों अनिल व यशपाल की भी गहनता से जांच की जा रही है।