नशे की गोलियां बेचने पर अस्पताल संचालक गिरफ्तार
नशे की गोलियां और इंजेक्शन मिलने पर पुलिस ने निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। ड्रग कंट्रोल विभाग कैथल व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के एक प्राइवेट अस्पताल रोहतक नर्सिंग होम पर छापामारी की गई। टीम ने निजी अस्पताल की तलाशी ली। टीम ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि रोहतक नर्सिंग होम में नशीली गोलियां व टीके लोगों को बेचकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अस्पताल के ऊपर ही पहली मंजिल पर उनके निवास की तलाशी ली गई, तो घर के एक कमरे में रखे बैड के अंदर व अलमारी से हजारों की मात्रा में नशे की गोलियां, टीके व अन्य प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई हैं। जब अस्पताल के संचालक से प्रतिबंधित दवाइयां बेचने से संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोप है कि अस्पताल संचालक डॉ. अमन सिंगला गैर कानूनी ढंग से नशे की दवाइयां बेचकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। नशीली दवाइयों को सील करके अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।