मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उद्यान विभाग पानीपत में कोल्ड स्टोर के लिए देगा चार करोड़ का अनुदान

फल एवं सब्जी की खेती को बढ़ावा देने की मुहिम दो माह बाद चालू होगा जिले का सबसे बड़ा चार हजार एमटी का कोल्ड स्टोर   बागवानी विभाग द्वारा जिले में सब्जी एवं फलों की खेती को बढ़ावा देने...
पानीपत के गांव ताहरपुर में किसान राकेश देशवाल द्वारा बनाया जा रहा जिले का सबसे बड़ा चार हजार एमटी का कोल्ड स्टोर। -हप्र
Advertisement

फल एवं सब्जी की खेती को बढ़ावा देने की मुहिम

दो माह बाद चालू होगा जिले का सबसे बड़ा चार हजार एमटी का कोल्ड स्टोर

 

Advertisement

बागवानी विभाग द्वारा जिले में सब्जी एवं फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी मिशन की पीएचएम स्कीम के तहत इस वर्ष पानीपत जिले में तीन करोड़ 90 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसमें किसानों, व्यापारियों, एफपीओ व सेल्फ हेल्प ग्रुपों को कोल्ड स्टोर लगाने, फल पकाने की यूनिट, एकीकृत पैक हाउस व रिटेल आउटलेट बनाने और सब्जियों व फलों के लिये वातानुकुलित वाहन खरीदने पर अनुदान दिया जाएगा।

इनके लिये बजट अलॉट होते ही 800 एमटी का कोल्ड स्टोर बनाने, 200 एमटी की फल पकाने की यूनिट लगाने व चार-चार एमटी के दो वातानुकुलित वाहन खरीदने के आवदेन अभी से विभाग के पास आ चुके हैं।

विभाग द्वारा इन सभी पर 35 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। यदि किसी के लिये आवेदन ज्यादा आयेंगे तो मुख्यालय से बजट अलॉट करवा लिया जाएगा। इसके तहत किसान व अन्य द्वारा चार हजार एमटी का कोल्ड स्टोर, 300 एमटी तक की फल पकाने की इकाई व 25 लाख तक प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जा सकती है।

फलों एवं सब्जियों की दरें होंगी नियंत्रित

अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी गन्नौर, सोनीपत के पास बनने वाले कोल्ड स्टोरों की चैन की तर्ज पर पानीपत में भी बागवानी विभाग द्वारा कोल्ड स्टोर लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। सब्जियों व फलों के कम-ज्यादा होने वाले भाव को कंट्रोल करने के लिये कोल्ड स्टोर ही सबसे बेहतर विकल्प है। भाव कम होने पर किसान या व्यापारी अपने फलों एवं सब्जियों को कोल्ड स्टोर में रख सकते हैं और जब भाव सही हो तो उनको बेच सकते हैं।

पानीपत जिला में अभी सिर्फ दो कोल्ड स्टोर ही 800-800 एमटी के चालू हालत में हैं और जिला का सबसे बडा चार हजार एमटी का कोल्ड स्टोर गांव ताहरपुर में किसान राकेश देशवाल द्वारा लगाया जा रहा है, जोकि करीब दो माह बाद चालू होगा।

आढतियों व प्रगतिशील किसानों से मीटिंग

डीएचओ डा. शार्दूल शंकर ने बताया कि जिले में कोल्ड स्टोर को बढ़ावा देने के लिये प्रगतिशील किसानों, सब्जी मंडी के आढ़तियों, एफपीओ व व्यापारियों से मीटिंग की जा रही है। कोल्ड स्टोर को लेकर बहुत अच्छा रिस्पोंस आ रहा है। पानीपत में कोल्ड स्टोर ज्यादा बनने से जिला में निश्चित तौर पर सब्जी एवं फलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा।

पानीपत सब्जी मंडी के प्रधान ललित मलिक ने कोल्ड स्टोर को लेकर डीएचओ डा. शार्दूल शंकर द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है। मलिक ने कहा कि किसानों व व्यापारियों के लिये सब्जियों व फलों के भाव को कंट्रोल करने के लिये कोल्ड स्टोर ही बेहतर विकल्प है।

Advertisement