Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हुड्डा अपनी पार्टी को संभाले, प्रदेश सीएम सैनी संभाल लेंगे : कृष्ण बेदी

वन विभाग ने सलामखेड़ा में किया 76वें वन महोत्सव का आयोजन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के सलामखेड़ा में पौधारोपण करते मंत्री कृष्ण बेदी व अन्य।  -हप्र
Advertisement

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी मंगलवार को फतेहाबाद के दौरे पर रहे। उन्होंने गांव सलामखेड़ा में वन विभाग द्वारा आयोजित 76वें वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पौधरोपण कर पीएम के संदेश 'एक पेड़ मां के नाम' को लोगो तक पहुंचाया। मंत्री बेदी ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ जरूरत है उन्हें संभालने की। पेड़ हर वर्ष लगाए जाते हैं, मगर देखभाल के अभाव में मर जाते हैं। मीडिया से बातचीत में फतेहाबाद के गांवों में सेम की समस्या पर उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने केवल वोट की राजनीति के चक्कर में बिना डिमांड और बिना आवश्यकता हरियाणा के बड़े क्षेत्र का पानी काट कर इस क्षेत्र को दिया। जिस पर पानी की अधिकता के कारण सेम की समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि सरकार सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयासरत है, अगर कोई बड़ी योजना बनानी पड़ी तो बनाई जाएगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के सरकार को घेरने के बयान पर उन्होंने कहा कि हुड्डा अपनी पार्टी संभाले, प्रदेश को सीएम नायब सैनी संभाल लेंगे।

सलामखेड़ा में ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री बेदी ने कहा कि आज के दौर में जब पर्यावरण का संतुलन तेजी से बिगड़ रहा है, ऐसे में अधिक से अधिक पेड़ लगाना न सिर्फ जरूरी है बल्कि हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी है। मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनमानस से अपील की हैं कि हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाए। यह न सिर्फ एक भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक होगा, बल्कि भविष्य की पीढिय़ों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण का आधार भी बनेगा। पूर्व विधायक दुड़ाराम ने कहा कि सैकड़ों वर्ष पूर्व गुरु जम्भेश्वर महाराज ने पौधारोपण और संरक्षण का संदेश दिया था। यह भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है, जिसे हमें पुनर्जीवित करना होगा। जिला वन अधिकारी राजेश लीलड़ ने बताया कि इस वर्ष के लिए जिले में कुल 10 लाख 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। उनके साथ चेयरमैन वेदफुलां, जिला परिषद् की चेयरपर्सन सुमन खीचड़, पूर्व विधायक दूड़ा राम, भाजपा जिला प्रधान प्रवीण जोड़ा व डीसी मनदीप कौर समेत अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×