ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों और अभिभावकों का सम्मान

घरौंडा, 24 मई (निस) घरौंडा के गांव देवीपुर में स्थित राजकीय विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले...
घरौंडा के गांव देवीपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को सम्मानित करते विद्यालय प्रबंधक। -निस
Advertisement

घरौंडा, 24 मई (निस)

घरौंडा के गांव देवीपुर में स्थित राजकीय विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके परिवार के साथ आमंत्रित किया गया। जैसे ही छात्र और उनके अभिभावक विद्यालय पहुंचे, प्रधानाचार्य, स्टाफ सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्य और पूर्व सरपंच की अगुवाई में उनका ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद छात्रों को मंच पर बुलाकर पुरस्कार वितरित किए गए। इस वर्ष भी विद्यालय ने बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं का कुल परीक्षा परिणाम 98% रहा। इस परीक्षा में छात्र प्रिंस पुत्र सेहताब ने 97.8% अंक प्राप्त कर न केवल स्कूल बल्कि पूरे घरौंडा ब्लॉक और करनाल जिले के सभी सरकारी स्कूलों में प्रथम स्थान हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन से देवीपुर गांव और विद्यालय दोनों का नाम रोशन हुआ। नगमा पुत्री तालीम ने 88.2% अंकों के साथ दूसरा स्थान और नेहा पुत्री बाबू राम ने 86.8% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं के परिणाम ने भी विद्यालय की सफलता की कहानी को और मजबूती दी। इस कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वर्षा पुत्री कंवरपाल ने 89.6% अंकों के साथ पहला स्थान, शहरीन पुत्री इरफान ने 89.4% अंकों के साथ दूसरा स्थान और सुमैया पुत्री बिलाल ने 88% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें इसी लगन और मेहनत से भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पूर्व सरपंच शौकीन चौहान ने कहा कि जब से प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार ने विद्यालय की बागडोर संभाली है, स्कूल ने राज्य स्तर पर अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं।

Advertisement

Advertisement