Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश, 4 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग कर 40 लाख वसूले

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
symbolic
Advertisement
सोनीपत में पुलिस ने हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह पर युवक को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपये की जबरन वसूली का आरोप है। थाना कुंडली पुलिस और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह की सरगना समेत चार महिलाओं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो वकील भी शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं पूर्वी जोन) प्रबीना पी. ने बताया कि कुंडली निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी दोस्ती दिल्ली के नरेला निवासी शिवानी से हुई थी। दोनों वर्ष 2019 में एक कंपनी में साथ काम करते थे। दोनों के बीच आपसी सहमति से संबंध बने। युवक ने बताया था कि बाद में उन्हें पता लगा कि शिवानी किसी अन्य युवक से भी मिलती है तो उन्होंने उससे दूरी बना ली। इसी बीच उनकी शादी तय हो गई।

Advertisement

शिवानी को जब उसकी शादी तय होने के बारे में पता लगा तो उसने शादी से एक सप्ताह पहले दबाव बनाने के लिए नरेला थाने में उनके खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। उन्हें थाना बुलवाया गया। शादी टूटने व बदनामी के डर से उन्होंने शिवानी से समझौता कर लिया। वह वर्ष 2020 से हर महीने 10-12 हजार रुपये शिवानी को देते आ रहे हैं। उसने 50-50 हजार रुपये चार बार अपने साथी अभिषेक के खाते में भी ट्रांसफर करवा लिए थे।

Advertisement

हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग - 40 लाख ऐंठने की साजिश रची

शिवानी ने लालच में आकर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर झूठे मुकदमे और जान से मारने की धमकी देकर 40 लाख रुपये हड़पने की साजिश रच डाली। उसने व्हाट्सएप कॉल कर मिलने का दबाव बनाया। वह बहालगढ़ में उससे मिला तो शिवानी के साथ उसकी मां, बहन व अभिषेक मिले। उन्होंने 40 लाख रुपये देने की मांग की। साथ ही दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर एक सप्ताह का समय दिया। उन्होंने इसकी ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। जिसे पुलिस को सौंपकर मुकदमा दर्ज कराया।

हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग गिरोह को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

कुंडली थाना पुलिस ने युवक के बयान पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकडऩे की योजना बनाई। पुलिस ने 4 अक्तूबर को मुरथल क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट एचएसवीपी के संपदा अधिकारी सिद्धार्थ की मौजूदगी में जाल बिछाया। तय समय पर दिल्ली के नरेला की शिवानी अपनी मां रेखा, बहन तान्या व भाई तरुण, सिंघु बॉर्डर की नंदिनी चौहान, नरेला के स्वतंत्र नगर निवासी साहिल व शुभम, रोहिणी के यतेंद्र व आशीष और नरेला निवासी अभिषेक के साथ दो गाड़ियों में पहुंची और 40 लाख रुपये ले लिये। रुपये लेते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया और रकम बरामद कर ली।

हालांकि आरोपी अभिषेक एक गाड़ी सहित मौके से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में गिरफ्तार आरोपी यतेंद्र व आशीष पेशे से अधिवक्ता हैं। पुलिस ने आरोपियों से नौ मोबाइल व एक गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Honeytrap हनीट्रैप गैंग का सनसनीखेज खुलासा : 8 लाख की फिरौती लेते हुए महिला समेत दो गिरफ्तार

Advertisement
×