संदिग्ध हालात में होमगार्ड की मौत, मनाना रेलवे फाटक के पास मिला शव
समालखा रेलवे स्टेशन के नजदीक नारायणा फाटक पर बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में एक होमगार्ड जवान का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मनाना निवासी जितेंद्र (उम्र करीब 54 वर्ष) के तौर पर हुई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आस पास से जानकारी जुटाई। मृतक अविवाहित था और गुड़गांव पुलिस लाइन पुलिस में बतौर होमगार्ड तैनात था। चौकी इंचार्ज नें मौके पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पानीपत अस्पताल में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक के भतीजे अमित ने बताया कि देर रात उसके चाचा घर से खाना खा कर घूमने गए थे। फाटक के पास ठोकर लगने से नीचे गिरने से चोट लगी और उनकी जान चली गई। सुबह पुलिस ने शव पड़े होने की सूचना दी। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए धारा 194 बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज किया।