कैथल में होगा होमात्मक महारुद्र यज्ञ का आज से श्रीगणेश
कैथल (हप्र) कैथल शहर में पहली बार होमात्मक महारुद्र यज्ञ का आयोजन एक सप्ताह के लिए करनाल रोड स्थित हनुमान वाटिका के प्रांगण में किया जा रहा है। श्री हनुमान मंदिर सुधार समिति द्वारा आयोजित इस महायज्ञ में काशी उज्जैन...
कैथल (हप्र)
कैथल शहर में पहली बार होमात्मक महारुद्र यज्ञ का आयोजन एक सप्ताह के लिए करनाल रोड स्थित हनुमान वाटिका के प्रांगण में किया जा रहा है। श्री हनुमान मंदिर सुधार समिति द्वारा आयोजित इस महायज्ञ में काशी उज्जैन के विद्वान पंडित आएंगे। समिति के प्रधान प्रतिनिधि सुशील बंसल ने बताया कि 28 फरवरी से 6 मार्च तक चलने वाले इस महारुद्र यज्ञ में विशाल यज्ञशाला बनाई गई है, जिसमें 9 हवन कुंड बनाए गए हैं और रोजाना 36 यजमान हवन कर अपनी आहुति डालेंगे। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा रोजाना गणपति पूजन के साथ दिव्य यज्ञ की शुरुआत होगी। रोजाना शाम को महायज्ञ कुंड मंगल आरती संपन्न होगी। समापन के दिन 6 मार्च को विशाल भंडारा लगाया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित हनुमान मंदिर सुधार समिति के प्रमुख सदस्य राकेश गुप्ता, विजय सोगी, पंकज शोरेवाला, गौरव मित्तल अधिवक्ता ने आमजन से अपील की कि वह बड़ी संख्या में महारुद्र यज्ञ में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनें।

