मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हकृवि के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज को आईएफएसडीएए से मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड

कृषि अनुसंधान व शिक्षा के क्षेत्र में किए असाधारण योगदान के लिए सम्मान
हिसार में अवॉर्ड प्राप्त करते कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज। -हप्र
Advertisement
हिसार, 3 मार्च (हप्र)

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से जलवायु परिवर्तन के तहत कृषि स्थिरता के तत्वों और आयामों का मूल्यांकन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सोसायटी आईएफएसडीएए ने एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

Advertisement

यह अवॉर्ड काम्बोज द्वारा कृषि अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार के क्षेत्र में किए गए उनके असाधारण योगदान एवं उपलब्धियों को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. काम्बोज को इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन अफ्रीका एंड एशिया जर्मनी और अफ्रीकी-एशियन स्टडीज प्रोमोशन एसोसिएशन महात्मा गांधी हाउस, गोटिनगेन, जर्मनी तथा एसएसएआरएम के संयुक्त तत्वावधान में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रो. काम्बोज 16 अप्रैल 2021 को विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए थे। वे हकृवि के कुलसचिव भी रह चुके हैं। वे गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके हैं। प्रो. काम्बोज एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक रहे हैं। कृषि क्षेत्र में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के कारण उन्हें देश के प्रतिष्ठित एम.एस. स्वामीनाथन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

Advertisement
Show comments