चुनौतियों का डटकर सामना करने से बनता है इतिहास : चौहान
आत्मनिर्भर और उन्नत भारत के निर्माण के लिए पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक प्रभावी भूमिका अदा करनी होगी। अपने दायित्व और अधिकारों के प्रति जागरूक जनप्रतिनिधि ही इस कार्य को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकते हैं। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने आज यहां मूनक और राई विकास खंड के पंचायत समिति सदस्यों और पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। राजीव गांधी राज्य पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय रिफ्रेशर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के रूबरू हुए। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजीव गांधी राज्य पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान की प्रधानाचार्य डॉ. सोनिका भट्टी ने की।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि ऐसा नहीं कि जनप्रतिनिधियों के सामने चुनौतियां और समस्याएं नहीं हैं मगर जहां एक रास्ता चुनौतियों को निराशा का आधार बनाकर उनके सामने घुटने टेकना है वहीं इतिहास जनप्रतिनिधि बना रहे हैं जो चुनौतियों को खुली सोच और प्रयोग धर्मिता के दम पर सीधी चुनौती दे रहे हैं।
प्रधानाचार्य डॉ. सोनिका भट्टी ने प्रशिक्षु जनप्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण समाप्त करके जाने के बाद भी प्रशिक्षु जनप्रतिनिधियों और संस्थान के प्रशिक्षकों के बीच एक सजीव संबंध कायम रहेगा।
इस मौके पर सहायक प्रो संदीप भारद्वाज, लेक्चरर वीरेंद्र ग्रेवाल, लेक्चरर डिंपी मल्होत्रा, संजीत कुमार, आशीष कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, लखविंदर कुमार और देशराज भी मौजूद रहे।