मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गार्बेज डंप को मल्टीपर्पज रूम के रूप में तब्दील कर रचा इतिहास

विकास विहार एसोसिएशन ने मात्र 30 दिन में बनाया, मेयर ने किया शुभारंभ
अम्बाला शहर में विकास विहार के मल्टीपर्पज रूम का शुभारंभ करतीं मेयर शैलजा सचदेवा।   -हप्र
Advertisement

विकास विहार विहार वेलफेयर एसोसिएशन ने मात्र 30 दिन में विकास विहार कॉलोनी की एंट्री पर बने गार्बेज डंप को एक सुंदर मल्टीपर्पज रूम में तब्दील कर इतिहास रच दिया। इसका उद्घाटन महापौर शैलजा सचदेवा ने किया। इस अवसर पर संदीप सचदेवा मनोनीत पार्षद, सुरेश सहोता मनोनीत पार्षद, प्रीतम सिंह, रमेश सिंगला पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद मौजूद रहे। मेयर शैलजा सचदेवा व संदीप सचदेवा ने एसोसिएशन की इस पहल को एक ऐतिहासिक कार्य बताया और विकास विहार परिवार को प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान के अग्र दूत की संज्ञा दी। एसोसिएशन के विप्लव सिंगला प्रधान ने कहा कि कॉलोनी की हर गली में लगे 42 कैमराें के ऑन की रिकॉर्डिंग सिस्टम को इस मल्टीपरपज रूम में शिफ्ट किया जाएगा और यहां सभी कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग 24 घंटे चलेगी। एक लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएगी जिसमें लाेग बैठकर न्यूजपेपर और पत्रिकाओं का आनंद उठा सकेंगे। एक कंप्यूटर ऑपरेटर रखा जाएगा जो कॉलोनी के लोगों के पानी व बिजली के बिल यहां ऑनलाइन भरेगा। साथ ही ट्रेन और हवाई जहाज की टिकट भी ऑनलाइन बुक की जा सकेगी।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments