गार्बेज डंप को मल्टीपर्पज रूम के रूप में तब्दील कर रचा इतिहास
विकास विहार एसोसिएशन ने मात्र 30 दिन में बनाया, मेयर ने किया शुभारंभ
विकास विहार विहार वेलफेयर एसोसिएशन ने मात्र 30 दिन में विकास विहार कॉलोनी की एंट्री पर बने गार्बेज डंप को एक सुंदर मल्टीपर्पज रूम में तब्दील कर इतिहास रच दिया। इसका उद्घाटन महापौर शैलजा सचदेवा ने किया। इस अवसर पर संदीप सचदेवा मनोनीत पार्षद, सुरेश सहोता मनोनीत पार्षद, प्रीतम सिंह, रमेश सिंगला पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद मौजूद रहे। मेयर शैलजा सचदेवा व संदीप सचदेवा ने एसोसिएशन की इस पहल को एक ऐतिहासिक कार्य बताया और विकास विहार परिवार को प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान के अग्र दूत की संज्ञा दी। एसोसिएशन के विप्लव सिंगला प्रधान ने कहा कि कॉलोनी की हर गली में लगे 42 कैमराें के ऑन की रिकॉर्डिंग सिस्टम को इस मल्टीपरपज रूम में शिफ्ट किया जाएगा और यहां सभी कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग 24 घंटे चलेगी। एक लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएगी जिसमें लाेग बैठकर न्यूजपेपर और पत्रिकाओं का आनंद उठा सकेंगे। एक कंप्यूटर ऑपरेटर रखा जाएगा जो कॉलोनी के लोगों के पानी व बिजली के बिल यहां ऑनलाइन भरेगा। साथ ही ट्रेन और हवाई जहाज की टिकट भी ऑनलाइन बुक की जा सकेगी।