'सिख दंगा पीड़ितों के परिवारों को नौकरी देने का ऐतिहासिक फैसला'
हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता स. हरमेश सिंह सैनी कौलापुर ने बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी जबसे मुख्यमंत्री बने हैं, वे जनहित में ऐतिहासिक फैसले लेकर हर वर्ग के लोगों का दिल जितने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि नायब सैनी ने सिख समाज के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है कि 1984 दंगों में शहीद हुए सिख समाज के पीड़ित परिवारों के परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि लंबे समय से रोजगार और पुनर्वास की मांग कर रहे पीड़ित परिवारों के लिए यह घोषणा राहत और सम्मान से भरी हुई मानी जा रही है। सरदार हरमेश सिंह सैनी कौलापुर ने सिख समाज के लोगों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बुका देकर जोरदार स्वागत किया। मौके पर प्रधान कुलवंत सिंह, रणजीत सिंह, कुलबीर सिंह, हरविंद्र सिंह, अतिन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, अग्रेज सिंह व निर्मल सिंह मौजूद रहे।