मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भ्रष्टाचार के आरोप में हिसार डीईओ रिटायरमेंट से 4 दिन पहले निलंबित

Hisar DEO suspended 4 days before retirement on corruption charges
रिटायरमेंट से ठीक 4 दिन पहले हिसार जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रदीप नरवाल को सरकार ने निलंबित कर दिया।
Advertisement
हिसार, 28 मार्च (हप्र)रिटायरमेंट से ठीक 4 दिन पहले हिसार जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रदीप नरवाल को सरकार ने निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर सिरसा के डीईओ वेद प्रकाश को हिसार का चार्ज दिया गया है।

प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बताया कि हिसार डीइओ को भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में निलंबित किया गया है। उन पर आरोप था कि वह स्कूलों को मान्यता देने के एवज में स्कूल प्रबंधकों से रिश्वत मांग रहे थे। एक स्कूल से जब रिश्वत नहीं मिली तो उन्होंने 29 कमरों के स्कूल को 18 कमरों का दिखाया। यह स्कूल आरएसएस पदाधिकारी का था। जब यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक पहुंची तो डीईओ पर कार्रवाई की गई।

Advertisement

दरअसल करीब दो दिन पहले प्राइवेट स्कूल संचालाकें का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिल और कहा कि हिसार का डीईओ स्कूलों को मान्यता देने की एवज में हर स्कूल से 12 लाख रुपए की मांग कर रहा है। मामले ने तब तूल पकड़ा जब एक आरएसएस से जुड़े स्कूल संचालक से डीईओ ने स्कूल अपग्रेड की मान्यता के बदले 12 लाख रुपए की मांग की। जब आरएसएस पदाधिकारी ने पैसा नहीं दिया तो स्कूल में कमी निकालकर उसकी मान्यता रद्द कर दी।

Advertisement
Tags :
निलंबितप्रदीप नरवालहिसार जिला शिक्षा अधिकारीहिसार डीईओ
Show comments