हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा : इस्लामिक आतंकवाद का फूंका पुतला, कैंडल मार्च निकाला
कैथल, 23 अप्रैल (हप्र)
पिहोवा चौक पर बुधवार शाम विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कैथल, संत त्रिवेणी दास महाराज व रमणपुरी महाराज की अगुवाई में समस्त हिंदू समाज एकत्रित हुआ और पहलगाम में हुए नर संहार को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। पिहोवा चौक पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंककर रोष प्रकट किया गया। इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रभान मित्तल ने कहा कि जिस तरह घाटी में धर्म पूछ पूछ कर लोगों को मारा गया है, यह दर्शाता है कि इस्लामिक आतंकवाद देश में किस हद तक पनप चुका है। राजनीतिक लोग हमारे देश के लोगों को जातियों के नाम पर बांट रहे हैं, लेकिन सामने वाले सिर्फ धर्म पूछ कर गोली मार रहे हैं। सरकार सबका साथ सबका विकास पर जोर दे रही है, लेकिन विशेष समुदाय के लोग हर बार हिंदुओं के साथ बर्बरता पर उतरे हुए हैं। पाकिस्तान पार से मिल रहे आतंकवाद के इस बढ़ावे को सरकार को जड़ से खत्म करना चाहिए और कश्मीर में भी आतंकियों का सफ़ाई अभियान चलाना चाहिए। आज पूरे देश में इस बात को लेकर रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं क्योंकि जिन 26 लोगों को मारा गया है वो पर्यटक के रूप में कश्मीर घूमने गए थे। प्रदर्शन में कैथल के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठन के प्रवीण प्रजापति, अभिषेक गोयल, काला सांघन, प्रो. बिजेन्द्र, पार्षद बीरेन्द्र बत्रा, राधे श्याम मित्तल, श्याम बंसल व यशवीर मौजूद रहे।