हिन्दू गर्ल्ज़ काॅलेज में कला उत्सव का आयोजन
हिन्दू गर्ल्ज़ काॅलेज में बुधवार को कला उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज प्राचार्या मोनिका खुराना ने की। डाॅ. पिंकी एवं रितू की देखरेख में कला उत्सव में कैट वाॅक, गायन, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन...
हिंदू गर्ल्स कालेज, जगाधरी में आयोजित कला उत्सव कार्यक्रम में विजेता छात्राओं के साथ स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement
हिन्दू गर्ल्ज़ काॅलेज में बुधवार को कला उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज प्राचार्या मोनिका खुराना ने की। डाॅ. पिंकी एवं रितू की देखरेख में कला उत्सव में कैट वाॅक, गायन, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या मोनिका खुराना ने कहा कि फ्रैशर पार्टी (कला-उत्सव) छात्राओं के मन में सकारात्मक ऊर्जा तथा मित्रता का संचार करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सहभागिता, टीम वर्क एवं आपसी सहयोग की आवश्यकता है। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी सजावट, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, केट-वाॅक, गायन से छात्राओं ने समा बांधा। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में वीनू गोयल व डाॅ. अंकिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कला विभाग प्रथम वर्ष की छात्रा नर्गिस ने मिस फ्रेशर, आरूषि ने मिस टेलेंटिड, आंचल ने मिस गायिका, आस्था ने मिस आॅलराउंडर का खिताब जीता।
Advertisement