मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेल-पिटारा, डिजिटल कंटेंट से हिंदी को मिली नई धार

नवाचार की मिसाल ग्योंग स्कूल के प्राध्यापक डॉ़ विजय चावला
डॉ. विजय चावला
Advertisement

ग्योंग स्थित आरोही स्कूल के प्राध्यापक डॉ. विजय चावला ने नयी पीढ़ी के लिए हिंदी सीखने का तरीका ही बदलकर रख दिया है। हिंदी भाषा को पन्नों से निकालकर खेल, मोबाइल स्क्रीन और डिजिटल मंच तक पहुंचा दिया। यही वजह है कि आज बच्चे न केवल हिंदी सीख रहे हैं, बल्कि इसे मजेदार ढंग से अपना भी रहे हैं। डॉ. विजय चावला का यह प्रयोग पूरे देश में नवाचार की मिसाल बन गया है। बच्चों की दिनचर्या अंग्रेज़ी शब्दों और डिजिटल गेम्स में उलझती जा रही है, वहीं, डाॅ. विजय चावला ने उसी डिजिटल दुनिया को हिंदी सीखने का माध्यम बना दिया है। डॉ. विजय चावला ने बच्चों को हिंदी के प्रति आकर्षित करने के लिए 8 ई-बुक्स लिखीं और ‘खेल-पिटारा’ नामक 15 खेलों की किट तैयार की। यह सामग्री मनोरंजक अंदाज़ में बच्चों को भाषा सीखने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही उन्होंने 57 शैक्षणिक वीडियो और 400 से अधिक डिजिटल कंटेंट का रिव्यू कार्य किया, जिन्हें हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग के एजुसेट चैनल और दीक्षा पोर्टल पर स्थान मिला है। एनसीईआरटी ने उनकी ई-बुक्स को अपनी वेबसाइट पर मान्यता दी है। डॉ. विजय चावला के शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में आयोजित ग्लोबल कॉन्क्लेव में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और अंतरराष्ट्रीय टॉय वेबिनार में भी प्रस्तुति दी। डॉ. चावला के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन हिंदी भाषायी खेल तैयार किए। छात्र हिमांशु ने राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट प्रोग्राम अवार्ड जीता। छात्रा रितिका ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता बेस्ट एंकर का सम्मान। इसके अतिरिक्त कई विद्यार्थियों ने राज्य और जिला स्तर पर पुरस्कार अपने नाम किए।

आरोही स्कूल ग्योंग में डॉ़ विजय चावला ने अपने जुनून से हिंदी भाषा लैब तैयार की है। जहां विद्यार्थी ई-सामग्री से और ऑनलाइन और ऑफलाइन खेलों से हिंदी भाषा में दक्ष बन रहे हैं। हिंदी भाषा लैब में मैपिंग तकनीक से तैयार इन्फोग्राफि़क्स के साथ सरल,रुचिकर व्याकरण की रोचक सामग्री लगाई गई है। डाॅ. विजय चावला को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक अवार्ड मिला है। राज्य शिक्षक अवार्ड 2023 (राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर से सम्मान), भाषा सारथी सम्मान, भाषा नवाचारी सम्मान, सुशासन दिवस पर गुड गवर्नेंस सम्मान, आईसीटी उपकरणों के प्रयोग पर राष्ट्रीय स्तर पर 4 पुरस्कार, हरियाणा सहित 7 राज्यों में भाषा नवाचारी शिक्षक अवार्ड भी डा. विजय चावला ने जीते हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments