दून पब्लिक स्कूल में मनाया हिंदी दिवस
दून पब्लिक स्कूल, करनाल में हिन्दी दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम आर्य समाज करनाल के सार्थक सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें आर्य समाज करनाल के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।...
करनाल में दून स्कूलों के प्रबंध निदेशक कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ को शनिवार को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement
दून पब्लिक स्कूल, करनाल में हिन्दी दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम आर्य समाज करनाल के सार्थक सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें आर्य समाज करनाल के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में दून स्कूलों के प्रबंध निदेशक कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ को भी विशेष नागरिक सम्मान एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर आर्य केंद्रीय सभा प्रधान आनंद सिंह आर्य, संरक्षक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सत्येंद्र मोहन कुमार, स्वतंत्र कुकरेजा, अजय आर्य, रोशन आर्य, हरेंद्र मोहन चौधरी, शशि आर्या, ओम प्रकाश आर्य, अनिल अरोड़ा, माता सावित्री आर्य, वेद मित्र आर्य एवं वेद खुराना (उपप्रधान) तथा दाताव कम्बोज, दीपांशु, राजेश कुमारी आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×

