मोदी सरकार के शासन में हाईवे की कनेक्टिविटी मजबूत हुई : कंवरपाल
जगाधरी, 19 जून (हप्र)संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर जगाधरी में विभिन्न जगहों पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र भाजपा सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। इसी प्रकार से प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने का काम किया है।
प्रधानमंत्री ने भारत में ही डीएपी बनाने के कारखाना लगाने का निर्णय लिया, जबकि पहले डीएपी खाद विदेश से आती थी। किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में आर्थिक सहायता दी जा रही है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रियंक शर्मा, पार्षद रीना रस्तोगी, पार्षद अंकित गोयल, पार्षद अरुण कुमार, पूर्व पार्षद संजय राणा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रभा सागर जडौदी, विपुल गर्ग, अशोक मेंहदीरत्ता, अंकुश गोयल, जेएन कश्यप, जतिन शर्मा, निश्चल चौधरी, कपिल मनीष गर्ग, दीपक शर्मा, परदुमन सिंह लाड्डी, प्रधान मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।