Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों को मिली नई तकनीक की सीख, पर्यावरण संरक्षण को मिलेगी मजबूती

प्रह्लादपुर में किसानों के लिये प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण शिविर आयोजित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बाबैन के गांव प्रह्लादपुर में किसानों को सीधी बुआई की जानकारी देते अधिकारी।  -निस
Advertisement

लाडवा में प्रशिक्षण सत्र के दौरान किसानों को नई तकनीक की सीख मिली। कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. जितेंद्र मेहता ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था में धान की खेती का अहम योगदान है, लेकिन जल संकट और तकनीकी जानकारी की कमी जैसी चुनौतियाँ इस फसल को प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि धान की परंपरागत खेती में पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है, लेकिन नई तकनीक जैसे डीडीएसआर अपनाने से 50% तक पानी की बचत संभव है, जबकि उत्पादन समान रहता है।

किसानों के लिए किफायती और सरल तकनीक

किसान क्राफ्ट से जुड़े किशनजीत सिन्हा ने किसानों को बताया कि डीडीएसआर तकनीक के तहत:

Advertisement

  • न तो नर्सरी की जरूरत होती है
  • न ही मिट्टी को कद्दू करने (puddling) की आवश्यकता होती है
  • और न ही रोपाई करनी पड़ती है

इससे किसानों के श्रम और लागत दोनों में भारी कमी आती है। साथ ही, यह तकनीक पर्यावरण के अनुकूल भी है क्योंकि यह मीथेन गैस का उत्सर्जन कम करती है, जिससे जलवायु परिवर्तन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Advertisement

हरियाणा के सात स्थानों पर अपनाई गई तकनीक

इस खरीफ सीजन में किसान क्राफ्ट द्वारा यह डीडीएसआर तकनीक हरियाणा के सात स्थानों पर अपनाई गई है। प्रह्लादपुर में आयोजित यह कार्यशाला किसानों को व्यावहारिक जानकारी देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम थी, जहां उन्होंने खेत स्तर पर डीडीएसआर तकनीक को समझा और अपनाने के लिए प्रेरित हुए।

नई तकनीक की सीख, किसानों में दिखा उत्साह

नई तकनीक की सीख
सूखे सीधे बीज वाले धान से जल बचत, लागत में कमी और बेहतर उपज संभव । किशनजीत सिन्हा

प्रशिक्षण में शामिल किसानों ने इस तकनीक को लेकर गहरी रुचि दिखाई और इसे अपनी अगली फसल में आजमाने की बात कही।

उनका कहना था कि बढ़ती लागत और घटते जलस्तर की चुनौती के बीच यह तकनीक कृषि में टिकाऊ समाधान बन सकती है।

सरकार किसानों के साथ धक्केशाही न करे : उगराहां

Advertisement
×