आईपीएस पूरन व एएसआई संदीप लाठर सुसाइड की उच्च स्तरीय जांच : सुभाष बतरा
साथ ही पूर्व गृह मंत्री ने कहा ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार को बचाने के लिए अधिकारियों की बलि दी जा रही है, जोकि कतई ठीक नहीं है। पूर्व मंत्री ने सीबीआई जांच की मांग की।
मंगलवार को इस बारे में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस हाई-प्रोफाइल मामले में वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को बलि का बकरा बनाकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती, इसलिए पूरे प्रकरण की जांच बेहद जरुरी है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मृतक आईपीएस अधिकारी के परिवार के साथ खड़ी और सरकार को इस मामले में न्याय देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की पूरी तरह से निष्पक्षता से जांच की जाए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आठ दिन बीत चुके और सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है और यह साफ है गया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी एक कठपुतली की तरह काम करते और सरकार कोई ओर चला रहा है। पूर्व मंत्री ने भी मामले को तूल दिये जाने पर निराशा व्यक्त की और कहा कि घटना को जातिगत रंग देना गलत है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी दलों को मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, बल्कि भाजपा पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त प्रयास करना चाहिए, ताकि सरकार उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।