महाराजा अग्रसेन की 5149वी जयंती पर रविवार रात को गुप्ता पैलेस में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल सभा और अग्रवाल महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं से वीर रस और देशभक्ति रस से श्रोताओं में जोश का संचार किया। पूर्व केबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, समाजसेवी अश्विनी सिंगला और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कवयित्री प्रिया त्रिपाठी ने मां शारदा का काव्यपाठ किया। इस अवसर पर कवि दीपक गुप्ता मौजूद रहे। सुप्रसिद्ध कवि विनीत चौहान ने अपने काव्य पाठ से सबका मन मोह लिया। कवि विनोद पाल और कवि यशदीप कौशिक ने हास्य रस से लोगों को लोटपोट कर दिया। कवि मोहित सक्सेना ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर काव्यपाठ से समां बांध दिया। कमांडो समोद सिंह ने सैनिक वेषभूषा में मां भारती के सपूतों को कविता पाठ से नमन किया। इस अवसर पर प्रधान पंकज मंगला ने सभी लोगों का अभिनंदन किया। महाराजा अग्रसेन जयंती की हार्दिक बधाई दी और प्रदेश सरकार से माांग की है कि जगाधरी के महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा लगाने की अनुमति प्रदान की जाये। इस अवसर पर नरेंद्र गर्ग, अनुज गर्ग, अनिल गर्ग, अजय गर्ग, अश्विनी गर्ग, संजीव गर्ग ,भारत गर्ग , अश्विनी मित्तल, डॉ़ आदित्य गोयल, पार्षद अरुण गुप्ता, गौतम गर्ग, विंकेश मित्तल, मोहित बंसल, सतीश गोयल, विमल अग्रवाल, ललित सिंगला, संतोष बंसल, पीयूष गर्ग, मुकुल गर्ग, विवेक गर्ग, राजीव मित्तल, राहुल मित्तल, गगन सिंगला, आशु सिंगला, नितिन सिंगला, आकाश अग्रवाल, सुशील, पंकज मित्तल, पंकज गोयल, प्रधान पंकज मंगला, विनय बंसल, विनीत अग्रवाल, अतुल गोयल, कपिल गोयल, अनुज गर्ग, राजेंद्र गोयल, आशीष मित्तल, सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता, केशव मित्तल, आशीष मित्तल , कपिल मनीष गर्ग, राजेश सचदेवा, प्रधान इंदु गोयल, लवि गुप्ता, संगीता सिंघल, रेणुका गोयल,रीतू मित्तल, रक्षा मित्तल, डिंपल मित्तल, विमल अग्रवाल, सुरेंद्र मित्तल, मुदित बंसल और पूनम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Advertisement
जगाधरी में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर कवि सम्मेलन में कवयित्री को सम्मानित करती अग्रवाल महिला संगठन की पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×