पीएनबी से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए लगाया सहायता शिविर
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) न्यू ग्रेन मार्केट शाखा में सोमवार को आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन ने विशेष सहायता शिविर लगाया। इस अवसर पर प्रधान चमनलाल कैंसे ने बताया कि बैंक के मुख्य प्रबंधन द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बजाज एलियांस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सहयोग से निशुल्क मेडिकल लैब टैस्ट की सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा वर्ष में एक बार सदस्य व उनकी पत्नी के लिए उपलब्ध है। इसके लिए बुकिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाती है और ब्लड सैंपल सदस्य के घर से ही लिया जाता है। कई साथियों को मोबाइल पर लैब टेस्ट की डेट लेने में असुविदा हो रही थी उनकी समस्या का समाधान करने के लिए ही शिविर का अयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा उपस्थित रहे। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी शिविर नियमित रूप से प्रत्येक माह आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि रिटायर्ड सदस्यों को सुविधा मिलती रहे। शिविर में 12 सदस्यों के लैब टेस्ट की तिथियां सुनिश्चित की गईं तथा 8 सदस्यों द्वारा पीपीओ की त्रुटियों के सुधार हेतु दस्तावेज़ जमा कराए गए।