‘स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर करते रहना चाहिये रक्तदान’
सम्राट अशोक सेवा संघ ने ग्राम सलेमपुर खादर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. भवर सैनी मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह रक्त ज़रूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में सहायक सिद्ध होगा। डॉ. भवर सैनी ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान महादान है। यह एक ऐसा उपहार है जो किसी भी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। इस प्रकार के शिविर समाज में मानवता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ता मोहन सलेमपुर, मनीष सलेमपुर, गौरव तारुवाला, कमल कड़कोली, शुभम तारुवाला, शेखर तारुवाला मौजूद थे।