ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हेल्थ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तालमेल कमेटी के आह्वान पर जी.ई.ओ फेंसिंग अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों का कहना है...
Advertisement

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तालमेल कमेटी के आह्वान पर जी.ई.ओ फेंसिंग अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों का कहना है कि जी.ई.ओ फेंसिंग प्रणाली गैर-व्यवहारिक एवं भेदभावपूर्ण है, जिससे फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी संबंध में हाल ही में तालमेल कमेटी द्वारा हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके साथ ही प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों ने भी इस मुद्दे पर ज्ञापन प्रस्तुत किया है।

कमेटी के निर्णयानुसार आगामी 4 अगस्त को राज्यभर में सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 1 घंटे की सांकेतिक हड़ताल एवं गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। बरवाला में आज हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी स्टाफ मेंबर्स की मौजूदगी रही और उन्होंने एक स्वर में जी.ई.ओ फेंसिंग के विरोध में आवाज बुलंद की।

Advertisement

Advertisement