‘वाह जिंदगी वाह’ में दिये स्वास्थ्य टिप्स
शाहाबाद मारकंडा, 22 अप्रैल (निस)
ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबू से पधारे अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एवं ट्रेनर राजयोगी डॉ. ई.वी. स्वामीनाथन ने कहा कि जिस प्रकार कंप्यूटर से फालतू फाइलें/ डाटा डिलीट करके हम उसकी स्पीड/ मैमोरी बढ़ा सकते हैं, ठीक उसी तरह अपने मस्तिष्क से फजूल की बातें डिलीट करके हम दिमाग को शांत एवं तरोताजा रख सकते हैं। ऐसा तभी संभव है, जब हम अपनी दिनचर्या में राजयोग को अपनाएंगे। वह ब्रह्माकुमारीज़ प्रभु अनुभूति भवन शाहाबाद में चल रहे 8 दिवसीय कार्यक्रम ‘वाह जिंदगी वाह’ के दूसरे दिन ‘अच्छा स्वास्थ्य पाना पूरी तरह आपके नियंत्रण में है’ विषय पर जीवनयापन के महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे थे। ब्रह्माकुमारीज़ शाहाबाद एवं समाज सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ शाहाबाद के विधायक रामकरण काला, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसबीर सिंह दुग्गल, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. श्याम सुंदर आहूजा, हरियाणा सरकार से सर्वश्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद के प्रिंसीपल लक्ष्मी प्रसाद शास्त्री, आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद की प्रिंसीपल संगीता सेतिया व पूर्व प्रिंसीपल मंजू नारंग, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरींडवा के प्रिंसीपल कुलदीप सिंह, केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी.के. नीति दीदी व नीजा दीदी आदि अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और सभी को म्यूजिकल एक्सरसाइज भी करवाई गई। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जगदीश सभरवाल, विक्की सेठी, सुनील गुप्ता, पवन गुप्ता, गोपाल गुप्ता, सुरेश शर्मा, बलदेव राज सेठी, बलदेव खुराना, आरती बहन, कमलेश बहन, मीनू सपड़ा, शशि कपूर, नवनीत, हरमीत, शीला बहन, शैलजा, पवन शर्मा, पार्वती, शोभा बहन, किरण बहन, कंवर पाल, अनिता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।