स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की प्रमुखता : हरविन्द्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में करीब 58 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की प्रमुखता है, चाहे उसमें आयुष्मान हो या अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं हों। सरकार ने आमजन को बेहतर और अच्छा इलाज पाने की सुविधाएं दी हैं। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा इस प्रकार की सुविधाएं लोगों को मिलें। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने और पात्र लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
कल्याण ने राजकीय प्राइमरी स्कूल मधुबन में 38 लाख रुपये की लागत से बनाए 5 कमरों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में छात्रों से बातचीत कर स्कूल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद गांव बसताड़ा में 20 लाख रुपये की लागत से बने योगा शेड और कमरों का उद्घाटन किया। उन्होंने बसताड़ा गांव में ही भूमि पूजन कर देवी माता के मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर शिलान्यास समारोह में भी हिस्सा लिया।
इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, डीएसपी मनोज, बसताड़ा के सरपंच सुरेश फौजी, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, अपर्णा अस्पताल से रवींद्र दयाल, आभा भंडारी, हरिश्वर दयाल, डॉ. आर आई सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
अपर्णा अस्पताल को मिली उन्नत सुविधाएं
कल्याण ने अपर्णा अस्पताल में कई नई और उन्नत सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिवार को बधाई दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने अस्पताल से एक एडवांस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने नया डेंटल डिपार्टमेंट, अपग्रेडेड आईसीयू सुविधाओं के साथ एक एडवांस कैथ लैब, एक नया ब्रोंकोस्कोपी यूनिट और पीएफसी (पैरामेडिकल फैसिलिटी), एनआईसी (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) और एक ग्रीन हॉस्पिटल (अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पर्यावरण-अनुकूल अस्पताल) की शुरुआत भी की।