Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का दावा, हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार

Health Minister Arti Rao claims that health services will expand in Haryana
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में शनिवार को विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पंचायतों की समस्याएं सुनते मंत्री आरती राव। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 29 मार्च (हप्र) : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दावा किया कि आगामी वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। जहां सिविल अस्पतालों में खाली पदो को भरा जाएगा वहीं सिविल अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही आरती राव ने गन कल्चर के गानों पर रोक लगाने के नायब सैनी सरकार के फैसले का स्वागत भी किया है।

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री आरती राव शनिवार को चरखी दादरी में विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात करते हुए पिछले दिनों उनके पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक प्रकट किया।

Advertisement

मंत्री आरती राव ने इस दौरान विभिन्न गांवों से आए पंचायत प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। ग्राम पंचायतों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंत्री को मांग पत्र भी सौंपे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरती राव ने कहा कि आगामी वित वर्ष में हरियाणा के सिविल अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

वहीं गन कल्चर के गानों पर रोक लगाने के नायब सैनी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हथियार सिर्फ व्यक्ति की हिफाजत रखने के लिए है न कि इसको बढ़ावा देने के लिए। हिंसक प्रदर्शन बढ़ने से समाज में गलत संदेश जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ateli News-क्षति पोर्टल खुलवाने के लिए मंत्री आरती राव के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisement
×