स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गांव लूखी में किया उपस्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास
रेवाड़ी में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने शुक्रवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव लूखी में उपस्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। आरती राव ने लूखी ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। इस दौरान कोसली के विधायक अनिल यादव डहीना व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव भी मौजूद थे।
जिला अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं- स्वास्थ्य मंत्री आरती राव
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में आरती राव ने कहा कि प्रदेश के पीएचसी व सीएचसी सहित सभी जिला अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। दवाइयों के समाधान की चाबी उनके पास है। दवाएं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को भेजी जा रही है। यदि नीचे तक वितरित नहीं हो रही है तो वे इसका कड़ा संज्ञान लेंगी। उन्होंने कहा कि आम जन को समय पर और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए।
700 सीएचसी व पीएचसी की स्थिति सुधारने के लिये योजना : स्वास्थ्य मंत्री आरती राव
प्रदेश के 700 सीएचसी व पीएचसी की स्थिति में सुधार लाने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। जिन भवनों की स्थित जर्जर है, उनके पुनर्निर्माण के आदेश जारी कर दिये गए हैं। जो केन्द्र किराये के भवनों में चल रहे हैं, उन्हें स्थाई भवनों स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लूखी गांव से उनके परिवार के पुराना रिश्ता रहा है। गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाने की मांग पुरानी थी। जिसे पूरा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है। गांव के विकास में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।
इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, पंचायत समिति चेयरमैन दुष्यंत सिंह, चेयरमैन कर्मपाल, मार्किट कमेटी चेयरमैन कपिल, वाइस चेयरमैन अनिल कुमार, गोपीराम, जिला पार्षद जीवन हितैषी, शारदा यादव, मुकेश यादव जाहिदपुर आदि उपस्थित थे।