सीएचसी ददलाना में स्वास्थ्य पखवाड़े का शुभारंभ
पानीपत, 1 जुलाई (हप्र)
इंडियन ऑयल के उत्तरी क्षेत्रीय पाइपलाइन द्वारा 1 से लेकर 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ मंगलवार को सीजीएम एवं क्षेत्रीय प्रमुख शरद अग्रवाल ने सीएचसी ददलाना में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाकर किया। सीएचसी ददलाना से ही पौधारोपण अभियान शुरू किया गया और लगभग 200 छायादार, औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए। सीजीएम शरद अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और लगभग 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन का कार्य पूरे उत्तर भारत में पाइपलाइन द्वारा तेल की आपूर्ति करना है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक जेके राय, महाप्रबंधक विशाल गोरख, एचएस राय, राजेश कुमार, सुमन तुतु, हरपाल सिंह, उप महाप्रबंधक रेनू रैना, संजय कुमार, एसएमओ डॉ. पवन कुमार, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. सुकरमपाल, ब्लॉक समिति चेयरमैन दीपक राणा, सरपंच प्रतिनिधि चरणजीत राणा, सतबीर शर्मा, कश्मीरी लाल शर्मा व मास्टर भगवान दास राणा आदि उपस्थित रहे।