सेवा पखवाड़े के चलते अम्बाला में स्वास्थ्य जांच शिविरों से मिल रहा पूरा लाभ : विज
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत अंबाला छावनी में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर आम जनता के लिए काफी लाभकारी साबित हो रहे हैं। इन शिविरों में नागरिकों को ईसीजी, लंग्स टेस्ट सहित सभी प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क कराने के साथ परामर्श और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मंत्री विज ने सोमवार सुबह सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बीडी फ्लोर के निकट हरी नगर सिंह सभा गुरुद्वारा में भाजपा द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन किया। इससे पहले उन्होंने ईएसआई हेल्थ केयर, श्रम विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितम्बर के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक देशभर में लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत पेड़ लगाने, स्वच्छता, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मंत्री ने बताया कि अम्बाला छावनी में 4 मंडल हैं, जिनमें प्रत्येक अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। महेश नगर मंडल के तहत हरी नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। यहां सिविल अस्पताल और मुलाना मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। गंभीर रोगों के मरीजों को नियमित उपचार हेतु नागरिक अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। विज ने कहा कि शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर स्वास्थ्य जांच करवा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ बातचीत कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल, पीएमओ डॉ. पूजा, नगर परिषद् अध्यक्ष स्वर्ण कौर, भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, बिजेन्द्र चौहान, हर्ष बिंद्रा, पुनीत सरपाल, आरती सहगल, सुरेंद्र बिन्द्रा, श्याम सुन्दर अरोड़ा, रमन छतवाल, सुदर्शन सिंह सहगल, वरिंद्र सिंह और विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।