स्यू माजरा में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
शहर की प्रमुख संस्था श्री महावीर दल चेरिटेबल अस्पताल चीका द्वारा रविवार को गांव स्यू माजरा में फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में अस्पताल के डाक्टरों ने लगभग 78 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। श्री महावीर दल...
गुहला के गांव स्यू माजरा में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करते महावीर दल अस्पताल के चिकित्सक। -निस
Advertisement
शहर की प्रमुख संस्था श्री महावीर दल चेरिटेबल अस्पताल चीका द्वारा रविवार को गांव स्यू माजरा में फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में अस्पताल के डाक्टरों ने लगभग 78 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। श्री महावीर दल अस्पताल के प्रधान सोम प्रकाश जिंदल ने बताया कि संस्था की तरफ से हर रविवार को क्षेत्र के एक गांव में जाकर इस तरह का निशुल्क कैंप लगाया जाता है, जहां पर अस्पताल के अनुभवी डाक्टर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करते हैं और उन्हें निशुल्क दवाइयां व परामर्श देते हैं। सोम प्रकाश जिंदल ने कहा कि महावीर दल अस्पताल द्वारा बहुत की कम पैसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती हैं जिसका गरीब व जरूरतमंद लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर अल्ट्रासाउंड व आईसीयू का विशेष प्रबंध है।
Advertisement
Advertisement
