श्री जयराम अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
कैनाल रोड स्थित श्री जयराम नेत्र, दंत प्रसूति एवं सामान्य अस्पताल में चार दिवसीय फ्री जांच कैंप शुरू हुआ। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के प्रधान कैलाश सिंगला व संयोजक विनोद मंगला ने बताया कि चार दिन तक चलने वाले...
कैनाल रोड स्थित श्री जयराम नेत्र, दंत प्रसूति एवं सामान्य अस्पताल में चार दिवसीय फ्री जांच कैंप शुरू हुआ। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के प्रधान कैलाश सिंगला व संयोजक विनोद मंगला ने बताया कि चार दिन तक चलने वाले शिविर के पहले दिन आसपास के क्षेत्र लगभग 50 से ज्यादा महिला व पुरुषों ने अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी ली और जांच करवाई। शिविर 17 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। शिविर में सेवाएं दे रही पंचकर्म विशेषज्ञ डाॅ. मोनिका घनघस ने बताया कि पहले दिन जो मरीज आए, उनमें ज्यादातर नींद नहीं आने व कब्जे से जुड़ी हुई बीमारियों के थे। उन्होंने बताया कि कैंप जोड़ों का दर्द, बीपी शुगर व अस्थमा का इलाज, त्वचा रोग से संबंधित रोगों की जांच किडनी से संबंधित रोगों की जांच, बालों से संबंधित रोगों की जांच थयराइड व माइग्रेन की जांच, आयुर्वेदिक व आधुनिक तकनीक द्वारा बवासीर, फिशर, भंगदर के इलाज की जांच व इलाज पंचकर्मा व आयुर्वेदिक द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर समिति पूर्व प्रधान नरेश जैन, सलाहकार देवीराम गर्ग, सचिव पवन मित्तल, जयपाल बंसल, सतीश बंसल, बजरंग बाता, बोबी जिंदल के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।